रेलवे ने शुरू की विकल्प योजना, टिकट कंफर्म न होने पर भी कर सकेंगे सफर

रेलवे में सफर करते समय कई बार हमारा टिकट कंफर्म न होने की वजह से हमें परेशानी होती है लेकिन अब इसकी संभावना थोड़ी कम होने जा रही है। ट्रेन में टिकट बुक कराते वक्त अगर किसी यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो सरकार ने उसे एक नया ऑप्शन देने जा रही है। इससे बिना किसी टेंशन के यात्री सफर कर सकते हैं।
रेलवे अपने यात्रियों को ये सुविधा देने जा रहा है कि अगर ट्रेन में उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो उन्हें किसी अन्य ट्रेन में टिकट दी जाएगी। आप अगर चाहते हैं कि ये सुविधा आपको मिले तो आपको टिकट कराते समय ही इसका चुनाव करना चाहिए। इस सुविधा का नाम विकल्प रखा गया है हालांकि ये जरूरी नहीं कि आपको दूसरे किसी ट्रेन में टिकट मिल ही जाए ये तभी संभव है जब वहां सीट उपलब्ध हों। इस सुविधा से जुड़े कई नियम भी हैं, जैसे किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मिलेगी, ये भी बदल सकता है। हम आपको इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की इस सुविधा के नियम व शर्तें बता रहे हैं। विकल्प योजना सभी ट्रेनों और क्लास के लिए लागू है। यह स्कीम वेटिंग लिस्ट में शामिल सभी यात्रियों के लिए है, भले ही उन्होंने किसी भी कोटे से टिकट बुक की हो। इस योजना के तहत यात्री एक बार में 5 ट्रेनों का विकल्प दे सकता हैं, यह सुविधा केवल उन यात्रियों के लिए है, जिन्होंने वेटिंग में टिकट बुक किया है और चार्ट बनने के बाद भी उनका नाम वेटिंग लिस्ट में ही था।
अगर यात्री को किसी और ट्रेन में सीट मिल जाती है तो उससे कोई एक्स्ट्रा किराया नहीं लिया जाएगा। अगर इस योजना के तहत यात्री को किसी और ट्रेन में टिकट मिल जाती है तो वह फिर उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जिसकी टिकट उसने बुक कराई थी। हालांकि ऐसा बहुत कम केस में होता है, यात्रियों को चाहिए कि जिस वैकल्पिक ट्रेन में टिकट मिला है, उसका चार्ट बन जाने के बाद एक बार अपने पीएनआर से दोबारा सीट व कोच को कन्फर्म कर लें। विकल्प योजना के तहत चुनी गई ट्रेनों को बाद में बदला नहीं जा सकता।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
