रेलवे के इस एक App से दूर होंगी सफर में आपकी 17 मुश्किलें

आने वाले समय में जब आप रेलवे से यात्रा कर रहे होंगे तो सिर्फ एक ऐप की मदद से आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा। भारतीय रेल जल्द ही एक इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप लाने जा रहा है। इस एक ऐप से आप ट्रेन टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायरिंग, टूर पैकेज बुक करना, खाना ऑर्डर करने जैसे 17 काम आसानी से कर सकेंगे।
रेलवे का बिजनेस प्लान लॉन्च
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेलवे का 2017-18 का बिजनेस प्लान लॉन्च किया, जिसे मिनी रेल बजट के तौर पर देखा जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने इस नए ऐप का ऐलान किया और बताया कि यह ऐप इस साल मई में शुरू किया जाएगा।
एक पेमेंट गेटवे से होगा सब काम
इस प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकट, टैक्सी, ई-कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए कई मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं, लेकिन अब यह नया इंटीग्रेटेड रेल ऐप यात्रा से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करेगा।
प्लेटफॉर्म टिकट की भी बुकिंग हो जाएगी
उन्होंने बताया कि इस ऐप से रिजर्वेशन, जनरल, सीजनल और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग हो सकेगी। इसके अलावा टिकट, विश्राम कक्ष, यात्रा पैकेज बुक किया जा सकेगा और किसी रेस्तरां से खाना आर्डर किया जा सकेगा। इस ऐप से आप होटल का कमरा भी ढूंढ सकेंगे। इसके लिए कॉमन पेमेंट गेटवे सिस्टम डेवलप किया गया है।
मिलेंगी ये खास सेवाएं
1- इस ऐप के जरिये आप
2- ट्रेन रनिंग स्टेटस
3- ट्रेन का टाइम
4- PNR स्टेटस
5- स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की डिटेल
6- ट्रेन रूट
7- बस टिकट
8- ट्रेवल स्टोर
9- रेलवे से जुड़ी खबरें
10- गूगल मैप के जरिये लाइव ट्रेन स्टेटस
11- खाने की बुकिंग
12- कोच में सीट की पोजिशन
13- टैक्सी बुकिंग
14- कुली हायरिंग
15- टूर पैकेज बुक करना
16- प्लेटफॉर्म टिकट
17- रिटायरिंग रूम बुकिंग
18- होटल में कमरे की बुकिंग
आधार होगा अनिवार्य
इसके साथ ही इस बैठक में ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए जल्द ही आधार नंबर को अनिवार्य बनाने का फैसला किया गया है। इसका मकसद IRCTC से बल्क में टिकट बुकिंग और फर्जीवाड़े को रोकना है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराये में रियायत के लिए भी 1 अप्रैल से आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है। हालांकि रेल अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल इसे तीन महीने के ट्रायल रन के तौर पर लागू किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
