ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात, अब बचेंगे आपके पैसे

रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के पैसे बचाने की तैयारी कर ली है। आईआरसीटीसी ने सफर के दौरान यात्रियों को दिए जाने वाले खाने पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया है। अभी तक रेलवे में खाद्य पदार्थों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता था लेकिन अब इसे 13 फीसदी घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। यानि अब खाद्य उत्पादों पर सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए आदेश भी ज़ारी कर दिया है।
रेल मंत्रालय के आईआरसीटीसी के सीएमडी और सभी जोन के महाप्रंबधक को आदेश जारी होने के बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सोमवार से ही पांच फीसदी जीएसटी लागू कर दिया गया है। वहीं शताब्दी, राजधानी, दुरंतो में 16 अप्रैल से नई दरें लागू होंगी।
वित्त मंत्रालय का बयान
वित्त मंत्रालय ने बीते हफ्ते अपने एक बयान में कहा कि रेलवे स्टेशनों में भारतीय रेल या आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए भोजन और पेय पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। इस मामले में किसी भी संदेह या अनिश्चितता को दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय ने 5 मार्च को रेलवे बोर्ड को 31 मार्च को लिखा है। यह रेलगाड़ियों, प्लेटफार्म या स्टेशनों में उपलब्ध कराए गए भोजन और पेय की आपूर्ति के लिए जीएसटी की दर में एकरूपता लाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
