इंडियन रेलवे ने शुरू की चारधाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

भारतीय रेलवे ने इस वित्त वर्ष में चारधाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने को लेकर शुरुआत कर दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में इसके सर्वे के लिए आवंटन किया है। वहीं, रेल मंत्रालय ने अपनी पिंक बुक जारी करते हुए शुक्रवार को अपने सभी प्रोजेक्ट से पर्दा उठा दिया।
चारों तीर्थों को जोड़ने की कवायद शुरू
अगले साल के रेल बजट में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए सर्वे शुरू करने का इंतजाम किया गया है। इस सर्वे के लिए रेलवे ने बाकायादा 120 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस सर्वे में अभी लंबा वक्त लग सकता है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया था। लेकिन अब रोड ट्रांसपोर्ट के बाद इंडियन रेलवे ने भी इन चारों धामों को जोड़ने के लिए कवायद शुरू करने का फैसला किया है।
327 किमी की रेल लाइन बिछाने की आवश्यकता
जानकारी के मुताबिक इन चारों तीर्थों को जोड़ने के लिए उत्तराखंड में 327 किमी की रेल लाइन बिछाने की आवश्यकता होगी। इस पूरे नेटवर्क के लिए लाइनें बिछाने से पहले सर्वे के काम को मंजूरी दी गई है। रेलवे अफसरों का कहना है कि अगले वित्तीय वर्ष में सर्वे के लिए 120 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस रकम से सर्वे का काम होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दरअसल, यह पूरा इलाका पहाड़ी है इसलिए इस सर्वे में लंबा वक्त लगेगा और काफी पैसा भी खर्च होगा, लेकिन अब इसकी शुरुआत हो गई है। सर्वे के बाद ही इन चारों धामों को जोड़ने के लिए रेल लाइन का अलाइनमेंट तय किया जाएगा।
इसके तहत ही यह देखा जाएगा कि रेल लाइन को किस क्षेत्र से होते हुए बनाया जाए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड में जो और प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, उनमें से 2 महत्वपूर्ण हैं। ये दोनों ही रेल लाइनों के इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े हैं। इनमें से एक प्रॉजेक्ट में रायवाला से ऋषिकेश के बीच 12 किलोमीटर के इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट रखा गया है। इसके लिए बजट में सवा 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच 36 किमी के इलेक्ट्रिफकेशन के कार्य के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है।
राज्यवार रेलवे के प्रोजेक्ट का विवरण
उत्तर प्रदेश नार्दन जोन को मिला 7118 करोड़ रुपये
1 - उत्तर रेलवे छह लाइनों के लिए करेगा सर्वे।
2 - चार लाइन पर होगा काम।
3 - छह लाइन का होगा विद्युतीकरण।
4 - 108 रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज बनेगा।
उत्तराखंड को मिला 566 करोड़ रुपये
1 - चार धाम को रेल कनेक्टिवीटी देने की योजना के तहत शुरू होगा सर्वे।
2 - दो रेल लाइन व एक आरओबी पर होगा काम।
हरियाणा को 1247 करोड़ रुपये
1 - यमुना नगर-ज्योतिसर व रैथल-पटियाला रेल लाइन का सर्वे
2 - लुधियाना-किला रायपुर रेल लाइन के लिये आवंटन
3 - जींद-हिसार लाइन पर केंद्रीय निवेश योजना से मिलेगा बजट।
4 - पांच लाइन का होगा विद्युतीकरण, बनेगा एक रेलवे ओवरब्रिज।
हिमाचल प्रदेश को मिला 375 करोड़ रुपये
जम्मू कश्मीर को मिला 1880 करोड़ रुपये
दिल्ली को मिला 444 करोड़ रुपये का बजट
पंजाब को मिला 1291 करोड़ रुपये
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
