नए टाइमटेबल के साथ सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों को दिया 'हमसफर' का तोहफा

भारतीय रेलवे हर बार की तरह इस बार भी अपना नया टाइमटेबल जारी कर दिया है। 1 अक्टूबर 2016 से लागू हुए इस टाइमटेबल में कई नई सुविधाओं की शुरुआत हुई है। जहां एक ओर देश में रेल यात्रा की रफ्तार बढ़ाने की शुरुआत हुई वहीं तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों के जरिए यात्रियों के लिए कई नई सुविधाओं को भी पटरी पर उतारा गया है।
नए टाइम टेबल के मुताबिक देश भर की 74 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफास्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 350 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया है। इसी के साथ बजट में घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस के रूट को भी टाइम टेबल में जगह दी गई है। नए टाइम टेबल के मुताबिक 36 नई ट्रेनें आने वाले दिनों में चलाई जाएंगी।
तेजस में होगी शताब्दी की सुविधा
रेलवे के नए टाइम टेबल में 3 तेजस ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की गाड़ियां होगी जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलेंगी और इनमें अलग तरह की साज-सज्जा होगी। इनमें वाई-फाई, बॉयो टॉयलेट, एलईडी स्क्रीन, परदे और आरामदायक सीटें होगीं। पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच में चलेगी। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और इसके रूट में कोई भी कमर्शियल स्टाप नहीं होगा।
तेजस
1. नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में 6 दिन तेजस2. लखनऊ जं0 तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में 6 दिन तेजस
हमसफर एक्सप्रेस
1. सियालदह तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक2. गोरखपुर तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्रै-साप्ताहिक
3. दुर्ग तथा हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस4. तिरूपति तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
अंत्योदय एक्सप्रेस
1. दरभंगा तथा जलंधर सिटी के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस2. बिलासपुर तथा फिरोजपुर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस3. बांद्रा टर्मिनस तथा गोरखपुर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस
74 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
10 हमसफर, 7 अंत्योदय, 3 तेजस और 3 उदय ट्रेनों के अलावा 13 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इतना ही नहीं, 74 ट्रेनों की स्पीड बढाकर सुपरफास्ट और 350 ट्रेनों की रफ्तार बढाई गई है।
टाइम टेबल में हुए ये बदलाव हुए
नए टाइम टेबल की बात करें तो उत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल में नौ नई जोड़ी रेलगाड़ियों (तेजस, हमसफर और अंत्योदय) का आरम्भ करने का ऐलान किया है। इसके अलावा नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक विस्तार दे दिया गया है। 26 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। 40 रेलगाड़ियों के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है। फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को मिलाकर सिंगल रेलगाड़ी के साथ फैजाबाद तथा सहारनपुर के बीच चलाया जाएगा।
10 हमसफर ट्रेनों की नई टाइमिंग
रेलवे की नई समय सारिणी में 10 हमसफर ट्रेनों को जगह दी गई है। आनंद विहार गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चला करेगी, बाकी सभी ट्रेनों को सप्ताहिक चलाया जाएगा। हालांकि, इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
