रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मिलेगा 78 दिनों का बोनस

दशहरे से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों को बोनस देने जा रही है। सरकार ने बुधवार को रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इस बार बोनस की गणना के लिए वेतन सीमा 3500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये की गई है, जिससे रेलकर्मियों की बोनस राशि दोगुना होने की संभावना है। पिछले साल प्रति कर्मचारी दिया गया न्यूनतम बोनस 8,975 रुपये था। इसके तहत रेलवे के देशभर में फैले सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारी आते हैं।
उत्पादकता आधारित बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2015-16 के लिए रेलवे के गैर- राजपत्रित कर्मचारियों (आरपीएफ-आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को हर साल दशहरे से पहले उत्पादकता आधारित बोनस दिया जाता है। इससे रेलवे पर 2,090.96 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। साल 2011-12, 2012-13, 2013-14, 2014-15 में भी रेल कर्मियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
