अप्रैल से शुरू हो रहा है पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक, क्या होगें फायदे

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक अप्रैल से देशभर में काम करना शुरू कर देगा। पोस्ट ऑफिस का विस्तार तेजी से हो रहा है और अप्रैल से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू करेगा।
यानि अब आपका नजदीकी डाकघर आपका बैंक बन जाएगा। अब आप दूसरे बैंकों की तरह इसमें पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। यह आपको दूसरे बैंकों के मुकाबले कई फ्री सर्विसेज भी देगा।
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) एयरटेल और पेटीएम के बाद तीसरा ऐसा पेमेंट बैंक होगा जो पूरी तरह से काम शुरू कर देगा। इस बैंक की सेवाएं देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों में ली जा सकेगी। डाकियों और डाक सेवकों की मदद से यह सेवा लोगों के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए आईपीपीबी की 650 शाखा का नेटवर्क काम करेगा। भारतीय पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेवा के विस्तार का काम पूरा होने से देश का वित्तीय नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा।
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 2018 के अंत तक उसके सभी तीन लाख कर्मचारी यह सेवा देने लगेंगे। इसके बाद पहुंच के मामले में यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा। पोस्ट ऑफिस के पेमेंट्स बैंक की सेवा शुरू करने का सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज के उन इलाकों को मिलेगी, जिनकी पहुंच अभी बैंकिंग सिस्टम तक नहीं है।
बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2015 में ही एयरटेल और पेटीएम के साथ ही भारतीय डाक विभाग के अलावा अन्य कई को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी दे दी थी। पेमेंट्स बैंक पूरी तरह बैंक नहीं होते, हालांकि ये सामान्य बैंकों की तरह ही कई सुविधाएं आपको मुहैया कराते हैं। पेमेंट्स बैंक में आप 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके आलावा पैसे भेजने और प्राप्त करने समेत इंटरनेट बैंकिंग की सेवा भी ये बैंक देते हैं। हालांकि ये बैंक सामान्य बैंकों की तरह लोन नहीं दे सकते।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
