अमेरिकी केंचुआ फेल, मिट्टी की कमान संभालेगा देसी गोपाला

मौसम के मिजाज में आ रहे बदलाव को केा झेलने और मिट्टी में घट रहे पोषक तत्वों की स्थिति को संभालने में अमेरिकी केंचुआ असेनिया फोटिडा फेल हो गया है। अब यह कमान देश केंचुआ गोपाला को सौंपी जा रही है। गोपाला मौसम का बदलाव झेलने में मजबूत होने के साथ ही मिट्टी की क्वालिटी सुधारने में ज्यादा सक्षम है। कानपुर का कृषि विभाग हर गांव को चार किलो गोपाला केंचुए मुफ्त में देगा। जल्द ही इनका वितरण शुरू हो जाएगा। ये केंचुए वर्मी कम्पोस्ट (खाद) बनाएंगे। इस खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ेंगे और गुणवत्ता भी सुधरेगी।
अमेरिकी केंचुए हुए फेल
खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने और खाद तैयार करने के लिए अमेरिकी केंचुए असेनिया फोटिडा को लाया गया था, लेकिन यह केंचुआ 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान नहीं झेल पाया और मर गया।
यह भी पढ़ें:- फायदे का सौदा साबित हो रही कड़कनाथ फार्मिंग, लाखों में कमाई
देसी गोपाला केंचुआ हुआ सफल
अमेरिकी केंचुआ असफल होने के बाद देसी केंचुआ गोपाला का परीक्षण किया गया। परीक्षण में पाया गया कि गोपाला केंचुआ 40 डिग्री तक के तापमान में भी जिंदा रहा। इस परीक्षण के बाद कृषि विभाग ने तय किया कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए गोपाला केंचुआ का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- छोटे किसानों को फायदा पहुंचाने की तैयारी में मोदी सरकार

ऐसे बनाई जाएगी वर्मी कम्पोस्ट
परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत प्रत्येक गांव में सात फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा गड्ढा बनाया जाएगा। इसमें चार किलो गोलाला केंचुआ डाला जाएगा। केंचुओं द्वारा गड्ढे में वर्मी कम्पोस्ट बनाएंगे। इसे किसान अपने खेतों में डालेंगे। कानपुर जिले में 1011 गांवों में यह योजना चलेगी।
यह भी पढ़ें : जानिए कैसे औषधीय खेती के जरिए लाखों कमा लेते हैं ये किसान

किसान भी बना सकते हैं वर्मी कम्पोस्ट
कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर कृषि धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी योजना के अलावा किसान अपने स्तर से अलग वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। गोपाला केंचुआ औरैया की एक एजेंसी सप्लाई कर रही है। केंचुओं से ही वर्मी कम्पोस्ट बनती है। केंचुए खेतों में मिट्टी भी पोली करते हैं। खेत की मिट्टी पोली होने से पौधों की जड़ें फैलने में आसानी होती है और पोषक तत्व बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें: 'घास' की खेती करके एक एकड़ में 1.5 लाख रुपये कमा रहा किसान
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
