इस नंबर पर सैनिक सीधे सेना प्रमुख को भेज सकेंगे व्हॉट्सएप मैसेज
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

सेना में खराब खाने और सैनिकों का उनके अधिकारियों द्वारा शोषण करने की खबरों के बाद भारतीय सेना ने एक व्हॉट्सएप नंबर दिया है। इस नंबर पर कोई भी सैनिक अपनी समस्या को भेज सकता है, इस नंबर पर भेजा गया मैसेज सीधे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को मिले
9643300008 पर करें मैसेज, सीधे सेना प्रमुख को मिलेगा
भारतीय सेना ने जो नंबर जारी किया है, वो नंबर है 9643300008। आपको बता दें, सैनिकों द्वारा इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद खुद सेना प्रमुख ने अपील की थी कि सैनिक सोशल मीडिया पर न जाते हुए उन्हें सीधे लिखे। सेना प्रमुख के इस वादे के बाद भारतीय सेना ने यह कदम उठाया है।
सैनिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए थे
गौरतलब है कि हाल ही में खराब भोजन, ड्यूटी पर अधिकारियों के घर के घरेलू काम करवाने की शिकायत के साथ अन्य तरह की परेशानियों के बारे में जवानों ने सोशल मीडिया में विडियोज शेयर किए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
