देवी-देवताओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी अस्वीकार- योगी

अमर्यादित टिप्पणियों के जरिये माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होने कहा कि किसी जाति मत व संप्रदाय के इष्ट देवी देवता महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं होगी लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता, तोडफोड और आगजनी भी बर्दाश्त नहीं। ऐसा करने वालों को उसकी कीमत चुकानी होगी। सभी जातियों व धर्मों के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए लेकिन इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता। योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोर सजा दिलाई जाए। महापुरुषों, देवी-देवताओं व किसी संप्रदाय की आस्था के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा हर जिले व थाना स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए की नवरात्र व विजयदशमी का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति के साथ सम्पन्न हो। माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती से निपटे।  

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.