
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी। ह्त्या आरने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी खुदकुशी कर ली, यानी कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से पीटा और फिर बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। ये सब के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
जानकारी के अनुसार, रामपुर मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग ठाकुर (42) ने शनिवार भोर में अपनी मां सावित्री(65), पत्नी प्रियंका (40), बेटी अश्विनी (12), छोटी बेटी अश्वी (10) और बेटे अद्वैत(6) को भी गोली मार दी।
इसके बाद अनुराग ने खुद को भी उड़ा लिया। सभी छह लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद भोर में यह घटना हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।