प्रयागराज जैसे शहरों में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को सेंटर पहुंचने के लिए खास इंतजाम

महाकुंभ के चलते प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी व आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं कि भारी भीड़ के चलते हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा के छात्रों को कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों को जाम से निकालने के लिए अलग रूट बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र दिखाने पर पुलिस प्रशासन विध्यार्थियों को भीड़ से सबसे पहले निकालने और सुरक्षित ढंग से बोर्ड परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।   

वीसी से लिया अपडेट
सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंच सकें, इसके विशेष इंतजाम किए जाएं। परीक्षा के समयानुसार अधिक से अधिक बसों का नियमित संचालन किया जाए। परीक्षार्थियों को कहीं पर भी अनावश्यक रूप से न रोका जाए।

प्रयाग भी हाई सेंसेटिव
नकल को रोकने के लिए 17 अति संवेदनशील जिलों और इसके साथ ही संवेदनशील जिलों में भी पर्याप्त सख्ती की जा रही है। 17 अति संवेदनशील जिलों में आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया व गोंडा शामिल हैं। यहां एसटीएफ व एलआइयू की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रयागराज, अयोध्या व वाराणसी में पुलिस-प्रशासन भी अनावश्यक उद्घोषणा न करें। इंटरनेट मीडिया पर पर्चा लीक होने की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.