यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बरेली में गया है सेंटर तो निकलें एक दिन पहले

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उन्नाव के जिन अभ्यर्थियों का सेंटर बरेली गया है उनके लिए पुलिस विभाग की ओर से एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। एसपी उन्नाव सिधार्थ शंकर मीना ने बताया कि बरेली में 29, 30 व 31 अगस्त को आला हज़रत उर्से का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में अनुयायी पहुचेंगे।

रूट डायवर्जन के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में लग सकता है अधिक समय

30 व 31 को पुलिस भर्ती परीक्षा भी है। इसको देखते हुए बरेली पुलिस ने यातायात का रूट डायवर्जन किया है। एसपी कि ओर से संभावना जताई गई है कि रूट डायवर्जन के चलते अभ्यर्थियो को बरेली स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचने में अतिरिक्त समय लग सकता है। उन्होने बरेली परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि आयोजनों को ध्यान में रखते एक दिन पूर्व निकल कर बरेली समय से पहले पहुंचे। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

बताया की प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र के पास ही अभ्यर्थियों व उनके स्वजन के रुकने के लिए कुछ धर्मशाला, गेस्ट हाउस समेत अन्य की व्यवस्था की गई है। होटल, धर्मशाला की जानकारी के लिए उन्नाव के एसपी सिधार्थ मीना एएसपी अखिलेश सिंह व सीईओ सिटी सोनम सिंह के अलावा पुलिस मीडिया सेल से संपर्क किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड जारी आधिकारिक वेबसाइड से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबिल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। अभ्यर्थी आधिकारी वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के शेष चरण

जनपद में परीक्षा के लिए नौ केन्द्रों पर 60480 परीक्षार्थी तय थे जिसमें पूर्व में तीन दिनों तक प्रत्येक दिन दो व कुल छह पालियों में चली कवायद के दौरान 36288 परीक्षार्थी परीक्षा दे चुके हैं। जबकि आने वाले दो दिनों में प्रत्येक दिन दो पालियों के साथ कुल चार पालियों में अभी 24192 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.