यूपी बोर्ड ने मार्कशीट अपलोड करने और त्रुटि संशोधन का दिया मौका

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब परीक्षा रद्द होने के बाद 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित करने को लेकर अंकों का निर्धारण किया जा रहा है। अब परिषद की तरफ से वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के नामों में किसी भी प्रकार वर्तनी होने पर उसे सुधारने का मौका दिया है।
इसके अलावा परिषद की तरफ से माध्यमिक शिक्षा परिषद से अलग किसी दूसरे बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों से संबंधित बोर्ड से जारी अंकपत्र को भी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है। परीक्षार्थियों को अंकपत्र अनिवार्य रूप से अंकपत्रों को अपलोड करना ही होगा। वर्तनी में संशोधन और मार्कशीट को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिषद की तरफ से 15 से 17 जून तक का समय दिया गया है। अगर आपको भी अपलोड करना है तो कर दीजिए इन तीन दिनों में परिषद की वेबसाइट क्रियाशील रहेगी।
राजकीय गृहों के बच्चों को महफूज बनाने को अफसरों ने संभाला मोर्चा
अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण है छात्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से स्वीकृत विद्यालयों में अन्य बोर्ड के छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इस समय अन्य बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड कर रहे हैं। ऐसे में इन छात्रों का डेटा एकत्रित करने में दिक्कत होगी। ऐसे में यह व्यवस्था की गई है कि छात्र जल्द ही परीक्षा मार्कशीट को अपलोड कर दें। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य ऑनलाइन अपलोड कराए गए परीक्षार्थियों के नामों के विवरणों का मिलान विद्यालय के मूल अभिलेखों से कर परीक्षार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के अंग्रेजी एवं हिंदी में अपलोड नामों की वर्तनी की गलतियों को वेबसाइट पर ही ऑनलाइन सुधारने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में परीक्षार्थियों के नामों में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
मिशन 2022 में जुटी बीजेपी, यूपी में छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश
जल्द ही अपलोड कर दें परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद अब इंटरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन ही विवरण अपलोड करने के लिए कहा गया है। सबको ऑनलाइन विवरण अपलोड करना होगा। हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, अनुक्रमांक एवं संबंधित बोर्ड का नाम अपलोड कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। अगर किसी के फॉर्म में कोई त्रुटि रह गई है तो उसमें भी संशोधन करने का मौका दिया गया है। जिन विद्यालयों ने परीक्षार्थियों के हाईस्कूल से संबंधित इन तीनों विवरण को अपलोड नहीं किया है या त्रुटिपूर्ण अपलोड किया है, वे इसकी जांच कराके संशोधित विवरण पुन: अपलोड करें। सचिव ने कहा कि हाईस्कूल परीक्षा के जिन परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण परीक्षा वर्ष एवं अनुक्रमांक अपलोड कराए गए हैं, उनकी सत्यता की शतप्रतिशत जांच विद्यालय के अभिलेखानुसार कर ली जाए। मूल अंकपत्रों से करा ली जाए और उसे संशोधित कर वेबसाइट पर विवरण पुन: अपलोड करा दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न रहे।
योगी सरकार कोरोनाकाल में MSME इकाइयों के सहारे उपलब्ध करा रही रोजगार
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
