कोई दुकानदार पॉलीथीन में दे सामान तो करें ये काम

मुंबई के बाद अब 15 जुलाई से लखनऊ में भी पॉलीथीन बैन की तैयारी है। पॉलीथीन पर रोक लगने के बाद इसका सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं इसमें आप भी जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं।
आप जब भी कोई सामान लेने जाएं और आपको कोई पॉलीथिन या पॉलीपैक में सामान दे तो उसकी फोटो जिला प्रशासन को वॉट्सऐप करनी है। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 50 माइक्रॉन से पतली पॉलीथीन पर 15 जुलाई से प्रतिबंध की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में डीएम ने यह अपील सभी से की।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने सभी को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सिनेमाहाल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा।
डीएम ने तीन वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए पॉलीथिन का इस्तेमाल मिलने पर फोटो भेजने की अपील की। फोटो भेजने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ ही तुरंत कार्रवाई होगी।
इन नंबरों पर करें वॉट्सऐप
6389300137, 6389300138, 6389300139
दवा की दुकानों पर 50 माइक्रॉन से नीचे के कैरीबैग का इस्तेमाल न हो इसकी जिम्मेदारी ड्रग इंस्पेक्टरों को सौंपी गई है। इसके साथ ही दवा संगठनों को प्रतिबंधित पॉलीथीन का स्टॉक हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सिनेमाघरों में भी ये व्यवस्था लागू करवाने को कहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
