फिर दिखा चंद्रकला का शायराना अंदाज कहा, 'छुओ ना मेरी हस्ती को ,फूंक दूंगी तेरी बस्ती को'

सीबीआई छापों के बीच चंद्रकला ने एक बार फिर अपने Linkedin प्रोफाइल से कविता पोस्ट की। कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक कविता शेयर करते हुए इस छापे को चुनावी हाथकंडा बताया था।
सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली बी चंद्रकला इस समय फेसबुक और ट्विटर छोड़कर Linkedin का सहारा ले रही हैं। उन्होंने आज पोस्ट शेयर की।
हम वो पत्थर हैं, जो मौजों के हौसले को तोड़ते हैं,
नाविक हैं, जनाब ! समंदर के सीने को चीरते हैं ।।
लहरों के खेल हम खूब समझते हैं
तुम उठते हो, गिरते हो ,
आते हो, जाते हो,
हम तो डटे रहते हैं।
तुम्हें तलब होगी चंद झोंको की ,
मेरी ईमान, मुक्कमल तूफान है ,
जिस दिन बह चलूंगी, तबीयत से ,
कई पाप के दरख्त , गिर पड़ेंगे ,
तेरी तो बस, तिनके भर दुकान है।
झूठे और बेईमानो के लिए
तूफान हूँ मैं
छुओ ना मेरी हस्ती को ,
फूंक दूंगी, तेरी बस्ती को ।

यह भी पढ़ें: छापा पड़ने के बाद आईएएस चन्द्रकला ने शेयर की ये कविता
कुछ दिन पहले भी बी चंद्रकला ने अपने इसी अकाउंट से एक कविता शेयर की थी जो कुछ इस तरह से थी।
रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको ।
रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको ,
फलक से रंग, या मुझे रंग दे जमीं से ,
रे रंगरेज़! तू रंग दे कहीं से ।।
छन-छन करती पायल से ,
जो फूटी हैं यौवन के स्वर ;
लाल से रंग मेरी होंठ की कलियाँ,
नयनों को रंग, जैसे चमके बिजुरिया,
गाल पे हो, ज्यों चाँदनी बिखरी ,
माथे पर फैली ऊषा-किरण ,
रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,
यहाँ से रंग, या मुझे रंग दे, वहीं से ,
रे रंगरेज़ तू रंग दे, कहीं से ।।
कमर को रंग, जैसे, छलकी गगरिया ,
उर,उठी हो, जैसे चढ़ती उमिरिया ,
अंग-अंग रंग, जैसे, आसमान पर ,
घन उमर उठी हो बन, स्वर्ण नगरिया ।।
रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको,
सांस-सांस रंग, सांस-सांस रख,
तुला बनी हो ज्यों , बाँके बिहरिया ,
रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको ।।
पग- रज ज्यों, गोधुली बिखरी हो,
छन-छन करती नुपूर बजी हो,
फाग के आग से उठती सरगम,
ज्यों मकरंद सी महक उड़ी हो ।।
रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको ,
खुदा सा रंग , या मुझे रंग दे हमीं से ,
रे रंगरेज़ तू रंग दे , कहीं से ।।
पलक हो, जैसे बावड़ी वीणा,
कपोल को चूमे, लट का नगीना,
तपती जमीं सा मन को रंग दे,
रोम-रोम तेरी चाहूँ पीना ।।
रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,
बरस-बरस मैं चाहूँ जीना ।
उन्होंने अंतिम में ये भी लिखा था कि "चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा ,लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए ,दोस्तों । आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हो , जीवन की डोर को बेरंग ना छोड़ें ।।"
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
