आवास योजना के घर अब 18 नहीं 12 महीने में बनकर होंगे तैयार: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी सरकारी योजनाओं को लेकर अब सीधे लाभार्थियों से बात कर रहे हैं। इसी की कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 तक सभी को अपना घर देना है, और जो आपका सपना है वही मेरा सपना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गांव में तीन करोड़ और शहरों में एक करोड़ नए घर बनाए जाएं। सरकार नई तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल पाएगा। पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय लगता था लेकिन अब हमने ये समय 12 महीने कर दिया है, जिससे घर बनने में तेजी आ रही है। सरकार की कोशिश है कि बिचौलियों को बीच में से हटाया जाए और सीधा लाभ आम इंसान को दिया जाए।
उन्होंने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यूपीए सरकार से कई ज्यादा मकान लोगों के लिए बनाए। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में 1 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है जो पिछली सरकार से 328% से अधिक ज्यादा है। PM ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हज़ार रुपये की सहायता दी जाती थी जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है।
पीएम बोले कि यूपीए के कार्यकाल में लाभार्थियों का चयन राजनीतिक तरीके से किया जाता था, लेकिन हमने इसके लिए एक सिस्टम बनाया, जिसकी वजह से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
