कॉमनवेल्थ गेम्स में जीतने पर 30 लाख रुपये व सरकारी नौकरी देगी हिमाचल सरकार

पहाड़ों की वादियों में खेल को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले एक बड़ी घोषणा की है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 30 लाख, सिल्वर वाले को 20 और ब्रॉन्ज जीतने वाले को 10 लाख रुपए की राशि के साथ सरकारी नौकरी देगी। यह घोषणा बजट सत्र के दौरान खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2002 में बनी खेल नीति के साथ खेल कल्याण काउंसिल फंड के नियमों को भी बदलेगी। जिससे की यहां पर भी खिलाड़ियों की खेप निकल सके। विधायक पवन नैयर के सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्य के खिलाड़ी देश विदेश में हिमाचल का नाम रोशन करे, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश में हरियाणा की खेल नीति को सबसे बेहतर माना जाता है। राज्य सरकार भी इसी नीति का अनुसरण करेगी, जिससे की हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाएं राज्य से पलायन न करें।
खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
खेल मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में खिलाड़ियों का सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से और भी बेहतर योजनाएं लाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार हिमाचल में खेल विवि आ खेल अकादमियों की स्थापना करेगी। राज्य में खिलाड़ियों की रैंकिंग का अभी कोई सिस्टम नहीं हैं, लेकिन पंजाब के पैटर्न पर इसे भी लागू करने का काम किया जाना है। इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अनुपूरक सवाल में पूछा कि शूटिंग गेम को विश्वविद्यालय या कालेजों में प्रवेश के लिए शामिल करने का मामला उठाया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
