कोविड के बढ़ते खतरे के बीच सीएम योगी ने की उच्चस्तरीय मीटिंग

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में भी इसके संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की है। इस मीटिंग में सीएम योगी ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने भीड़भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क पहनने के लिए कहा है। अधिकारियों को नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी उन्होंने कहा है।
इस मीटिंग में सीएम ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाया जाए। फिलहाल यूपी में अभी स्थिति ठीक है लेकिन अभी से सतर्कता बरतना ज़रूरी है। आइसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी को एक्टिव करने का निर्देश भी दिया गया है।
इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी है। आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है।"
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
