पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सैनिकों को मिला सम्मान

देश आज 68वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मना रहा है। इस पूरे साल देश में सैनिकों को लेकर कई खबरें आती रहीं, इसी में जो इस साल की सबसे बड़ी खबर थी वो थी सीमा पार पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करना।
इस 26 जनवरी को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले स्पेशल पैरा कमांडोज को सम्मानित किया गया है। 4 और 9 पैरा कमांडोज के 19 सैनिकों को वीरता मेडलों से नवाजा गया है। इनमें से एक को कीर्ति चक्र दिया गया है। वहीं, कमांडिंग ऑफिसर्स को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
मेजर को कीर्ति चक्र से नवाजा गया
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 4 पैरा कमांडोज के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से नवाजा गया। यह शांतिकाल में दिया जाने वाला बहादुरी से जुड़ा दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है। मेजर सूरी ने एलओसी के दूसरी ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी एक टीम की अगुआई की थी।
13 सैनिकों को वीरता के मेडल से नवाजा गया
सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े इस टॉप सीक्रेट मिशन की योजना बनाने के लिए 9 पैरा कमांडोज के कमांडिंग अफसर कर्नल कपिल यादव और कर्नल हरप्रीत संधु को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। युद्ध सेवा मेडल जंग के वक्त विशिष्ट सेवाओं के लिए सेना में दिया जाने वाला सम्मान है। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाली इस स्पेशल फोर्स के पैरा बटैलियन के 5 सैनिकों को शौर्य चक्र जबकि 13 को वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजा गया।
बता दें कि सेना ने बीते साल सितंबर में पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में एक सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से यह जवाबी कार्रवाई की गई थी। आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे।वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज को उनकी सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है।
इन 10 जांबाजों को मिला शौर्य चक्र
1- लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता, 30 राजस्थान राइफल्स
2- मेजर डी. विनय रेड्डी, 7 मद्रास बटालियन
3- मेजर रजत चंद्रा, 4 पैरा (स्पेशल फोर्स) बटालियन
4- मेजर दीपक कुमार उपाध्याय, 9 पैरा (स्पेशल फोर्स) बटालियन
5- कैप्टन आशुतोष कुमार, 4 पैरा (स्पेशल फोर्स) बटालियन

6- कैप्टन अशिक एम बी, 1/5 गोरखा राइफल्स
7- नायब सूबेदार विजय कुमार, 4 पैरा (स्पेशल फोर्स) बटालियन
8- हवलदार हनुमान रामशरण, राजस्थान राइफल्स
9- नायक गवड़े पंडुरंग महादेव (मरणोपरांत)
10- पीटीआर अब्दुल कयूम, 9 पैरा (स्पेशल फोर्स) बटालियन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
