उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में 6 जुलाई यानी शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार जताए गए हैं। इतना ही नहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में भी आगामी 48 घंटों के दौरान मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
शनिवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है।
इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। एटा, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा. फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
यूपी में 11 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी आगामी 48 घंटों के दौरान मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश का सिलसिला इसी तरह चलने का पूर्वानुमान है।
9 जनपदों में हुई भारी बारिश- राहत आयुक्त
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 14.6 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मिमी के सापेक्ष 192.1 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2024 से दिनांक 4 जुलाई, 2024 तक 136.4 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 125.6 मिमी के सापेक्ष 108.6 प्रतिशत है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 8 लोगों की हुई मौत
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 9 जनपदों (बलरामपुर, बरेली, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, गाजीपुर, संत कबीर नगर एवं श्रावस्ती) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 8 जनहानियां हुई हैं जिसके सापेक्ष जनपदों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।