यूपी के इस गांव में है वाई-फाई और सीसीटीवी की सुविधा, आरओ का पानी पीते हैं ग्रामीण

अगर हम आपसे भारत के एक गांव की कल्पना करने को कहें जहां वाई-फाई, सीसीटीवी, बेहतरीन सड़कें हों, तो शायद आपको संभव न लगे। लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे ही हाईटेक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े शहरों को आधुनिकता के मामले में टक्कर दे रहा है। यह गांव उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का उपैड़ा गांव है। महज 12,000 लोगों की आबादी वाले इस गांव में इंटरनेट की सुविधा के साथ ही साथ बेहतरीन पार्क भी हैं।
यह भी पढ़ें : कुम्भ मेले में इस तरह 'पुण्य' कमा रहे कैदी, जानें कैसे हुआ संभव

हापुड़ के उपैड़ा गांव में जगह-जगह लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
64 से ज्यादा सीसीटीवी, लगा है वाई-फाई
हापुड़ जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा यह गांव आधुनिक भारत की जीती जागती मिसाल है। इस गांव को जिला प्रशासन और ग्राम प्रधान की मेहनत से स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके मद्देनजर गांव में 64 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनसे लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जाती है। यहां आधा दर्जन वाई-फाई भी हैं, जो ग्रामीणों को इंटरनेट की दुनिया से जोड़ते हैं।
उपैड़ा गांव में शहरों की तर्ज पर सुंदर पार्क भी बनाए गए हैं, जिसके जरिए ग्रामीणों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वाई-फाई के बारे में गांव के प्रधान मेघराज सिंह ने बताया कि यहां सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टॉवर पहले से ही लगा हुआ था। अब यहां वाई-फाई की भी सुविधा है। इसमें अनलिमिटेड डाटा का प्लान है, जिसका बिल ग्राम पंचायत की ओर से चुकाया जाता है।
यह भी पढ़ें: कुम्भनगर में बसाई गई शहीदों की बस्ती, जानें क्या है खास
आरओ से होने जा रही पानी की सप्लाई
गांव में स्मार्ट विलेज योजना के तहत सुंदर पार्क बनाए गए हैं, जिसमें बच्चे पढ़ाई के बाद खेल-कूद जैसी गतिविधियां कर सकते हैं। यहां फुटबॉल ग्राउंड, कम्प्यूटर क्लास रूम और लाइब्रेरी भी बनाई गई हैं। जहां बच्चे अपनी पसंद की किताबें पढ़ सकते हैं। शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए उपेड़ा में 02 स्कूल मॉडर्न स्कूल की तरह स्कूल बनाए गए हैं। इतना ही नहीं गांव में लोग आरओ प्लांट का पानी पीते हैं। इसके लिए यहां ओवरहेड टैंक पर आरओ प्लांट की व्यवस्था की गई है। इसकी सप्लाई पूरे गांव में की जाती है। अभी गांव में ऐसे कई और प्रोजेक्ट चालू करने की योजना है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
