गुरुग्राम से मुंबई पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 12 घंटे, सरकार बनाने जा रही है नया एक्सप्रेसवे

गुरुग्राम से मुंबई तक पहुंचने में जल्द ही सिर्फ 12 घंटे का समय लगेगा। अभी तक ये सफर 24 घंटे का है। केंद्र सरकार ने गुरुग्राम से मुंबई की दूरी कम करने की तैयारी कर ली है। 3 साल में ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोद से होकर गुजरेगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी। गडकरी सोमवार को गुरुग्राम में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की लागत 60,000 करोड़ रुपए आएगी।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 1,450 किलोमीटर से घटकर 1,250 किमी हो जाएगी। यही नहीं सफर भी 24 घंटे से कम होकर महज 12 घंटे का ही रह जाएगा। वर्तमान में एनएच-8 के जरिए दिल्ली से मुंबई जाने पर 24 घंटे का समय लगता है। गडकरी का कहना है कि इसपर दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा और यह अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। हाईवे मंत्रालय के अधिकारी ने कहा- एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में राजीव चौक से शुरू होगा। यह मौजूदा सोहना बाईपास की सड़क से बनाया जाएगा और वहां से इसे वडोदरा की नई ग्रीनफील्ड सड़क तक बनाया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम होते हुए दिल्ली से अलवर-सवाई माधोपुर-वडोदरा के रास्ते मुंबई तक एक्प्रेस हाईवे बनाया जाएगा, जिसके प्रथम चरण का वडोदरा से मुंबई तक के मार्ग के लगभग 44 हजार करोड़ के टेंडर हो चुके हैं। इस एक्सप्रेस हाईवे पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि हाईवे बनने से दिल्ली-मुंबई के बीच दूरी कम होगी और इससे गुरुग्राम के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अभी देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई लगभग 96 हजार किलोमीटर है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल के अंत तक वे इस लंबाई को दो लाख किलोमीटर तक ले जाना चाहते हैं।
हाईवे मिनिस्ट्री मौजूदा राजमार्गों के चौड़ीकरण के साथ ही नए ग्रीनफील्ड रोड बनाने पर फोकस कर रही है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेसवे को भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इसके अलावा जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, उज्जैन, गोधरा और अहमदाबाद जैसे दर्जनों शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। गडकरी ने कहा कि इसके अलावा गुरुग्राम और वडोदरा के बीच हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर बनाए जाने की भी तैयारी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
