कश्मीर में पत्थरबाज महिलाओं पर ऐसे लगेगी लगाम, सरकार ने उठाया ये कदम

कश्मीर में फैली अशांति से निपटने को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है। आए दिन होने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए सरकार ने काफी मंथन के बाद घाटी में बड़े पैमाने पर महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने घाटी की स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को बुलाई बैठक में इंडियन रिजर्व बटालियंस (IRBs) के हिस्से के तौर पर राज्य में 1,000 महिला बटालियन की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इससे पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले एक पखवारे के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में छात्राएं भी सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकती देखी गई हैं।
रिजर्व बटालियन में इनकी होती है भर्ती
केंद्र सरकार की रिजर्व बटालियन में भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती उनके अपने गृह राज्य में ही की जाती है। देश भर में कुल 144 रिजर्व बटालियन मौजूद हैं। इनमें से चार-चार बटालियन नक्सल हिंसा प्रभावित 12 राज्यों में पहले से ही तैनात हैं।
पांचों बटालियन में 5 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। इनके लिये जम्मू-कश्मीर के लगभग 1.40 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 40 प्रतिशत आवेदन कश्मीर घाटी से मिले हैं।
61 करोड़ में शुरू होती है बटालियन
एक अधिकारी ने कहा कि IRB के 5 बटैलियन में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए 6,000 महिलाओं समेत जम्मू-कश्मीर के करीब 1.40 लाख युवाओं आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि आवदेकों का रुख काफी उत्साहवर्धक है क्योंकि एक पद के लिए आवेदकों की संख्या करीब 30 हैं। एक बटालियन को शुरू करने पर कुल खर्च करीब 61 करोड़ रुपये आता हैं, जिसमें से 75 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
