यूपी में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये धान खरीद नीति को मजूरी दे दी है। सामान्य धान 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का धान 2320 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपए प्रति क्विंटल यानि 5.36 प्रतिशत की व्रद्धि की गई है।
किसानों के खातों में 48 घंटों के भीतर उपज का दाम भेज दिया जाएगा। मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर और सीतापुर में 1 अक्तूबर से 31 जनवरी तक खरीद होगी। जबकि, पूर्वी यूपी के संभाग चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में 1 नवंबर से 29 फरवरी तक होगी।
6 क्रय एजेंसियों खाद्य विभाग,पीसीएफ,पीसीयू, मंडी परिषद और भारत खाद्य निगम एजेंसियों और 4 हजार क्रय केन्द्रों के माध्यम से 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है। कॉमन व ग्रेड ए धान के साथ ही हाईब्रीड धान भी खरीदा जाएगा। राजस्व रिकार्ड से किसानों के बोए गए रकबे का सत्यापन किया जाएगा।अधिक धान खरीद वाले चिन्हित 40 जिलों में जीपीएस युक्त वाहनों से धान राइस मिलों तक पाहुचाया जाएगा। मिलर 25 दिन के अंदर चावल देते हैं तो 30 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।