शासन ने पुलिस विभाग में बदलाव किया है। औरैया, महोबा, और उन्नाव समेत आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी झाँसी के अलावा रायबरेली, सोनभद्र, शाहजहाँपुर व संभल के कप्तान भी बदले गए हैं। आईजी अलीगढ़ व आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। अलीगढ़ रेंज की कमान संभाल रहे शलभ माथुर को आईजी स्थापना के पद पर तैनात किया गया है।
सिधार्थ शंकर एसपी उन्नाव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, चारु निगम एसपी औरैया को सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, अपर्णा गुप्ता एसपी महोबा को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, दीपक भूकर पुलिस उपायुक्त कमिशनरेट प्रयागराज को एसपी उन्नाव बनाया गया है।
रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस कमिश्नरेट आगरा में तैनाती दी गई है। उनके विरुद्ध बीते दिनों एक टैक्सी संचालक के उत्पीड़न को लेकर शिकायत की गई थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी एक निर्दाेष को जेल भेजे जाने के मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।
माना जा रहा है कि इन शिकायतों के चलते उन्हें हटाया गया। झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का नया एसपी बनाया गया है। पीएसी में तैनात रहीं सुधा सिंह को एसएसपी झांसी बनाया गया है।