नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अब नंबर नहीं होगा 'नॉट रिचेबल', स्थापित होंगे 4000 मोबाइल टावर

नक्लस प्रभावित क्षेत्र में भी अब आपको नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी। यहां पर नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सरकार मोबाइल टावर स्थापित करने जा रही है। केंद्र सरकार की देश के 10 राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में 4000 मोबाइल टावर स्थापित करने की योजना है।
सरकार की इस योजा से इन इलाकों में दूरसंचार नेटवर्क में सुधार होगा। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार आयोग ने मोबाइल टावर चरण -दो योजना के तहत 10 राज्यों में 4,072 मोबाइल टावर स्थापित करने को मंजूरी दी है। प्रस्तावित 4,072 मोबाइल टावरों में से 1054 झारखंड में, 1028 छत्तीसगढ़ में, 483 ओड़िशा में, 429 आंध्र प्रदेश, 412 बिहार में, 207 पश्चिम बंगाल में, 179 उत्तर प्रदेश में, 136 महाराष्ट्र में, 118 तेलंगाना में तथा 26 टावर मध्य प्रदेश में स्थापित किए जाने है।
दो चरणों में लगाए जाएंगे टावर
इस योजना का पहला चरण दो साल पहले पूरा किया गया जिसके तहत आंध्र प्रदेश, बिहार , छत्तीसगढ़ , झारखंड , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , ओड़िशा , तेलंगाना , उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में 3,167 करोड़ रुपये की लागत से 2329 मोबाइल टावर स्थापित किए गए। अतिक्ति टावरों से दूरसंचार नेटवर्क मजबूत होगा तथा सुरक्षा चुनौती से दो चार नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क सुधरेगा। योजना के दूसरे चरण का वित्तपोषण दूरसंचार विभाग के सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) से किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि इन टावरों की परिचालन लागत भी परियोजना लागत में शामिल होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
