सरकार का बड़ा फैसला, 500-1000 के पुराने नोट चलाने का समय बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में यह घोषणा की थी कि 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल पंप, अस्पताल, रेलवे, मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपये के नोट के भुगतान होंगे। अब इसकी समयसीमा को बढ़ा दिया गया है।
कहां चलेंगे ये नोट?
ऐसा देशभर में बैंकों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है। अब देशभर के अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे, मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपये के नोट के भुगतान का समय और 72 घंटे बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पानी-बिजली के बिल भरने के लिए 500-1000 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की डेडलाइन 72 घंटों के लिए बढ़ा दी है। जबकि 14 नवंबर की आधी रात तक देश के किसी भी नेशनल हाईवेज पर टोल नहीं लगेगा।
कैश खत्म होने की शिकायतें मिली
आज दिनभर बैंकों के साथ ही एटीएम के बाहर भी लोग पैसे निकालने, पुराने नोट जमा करने और नए लेने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे। हालांकि कहीं एटीएम मशीन काम नहीं कर रही थी तो कहीं कैश ही खत्म होने की शिकायतें मिल रही थी। गौरतलब है कि बैंकों की ओर से पहले ही कहा गया था कि इतने कम समय सभी एटीएम मशीनों में जरूरत के मुताबिक नए नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना मुश्किल है।
आपको बता दें 18 नवंबर तक एटीएम मशीन से एक दिन में आप दो हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। इसके साथ ही एक समस्या यह भी है फिलहाल सभी एटीएम मशीनों को दो हजार रुपये की सीमा के मुताबिक सेट नहीं किया गया है। देश भर में मौजूद दो लाख एटीएम में से लगभग चौथाई मशीनों से पुराने नोट भी नहीं निकाले जा सके हैं।
आपके खून पसीने की कमाई सुरक्षित है
सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके खून पसीने की कमाई सुरक्षित है। ढाई लाख रुपए तक का कैश जमा करने पर आईटी डिपार्टमेंट को नहीं बताया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
