400 रेलवे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट सेवा दे रहा गूगल, डिब्रुगढ़ बना 400वां रेलवे स्टेशन

डिजिटल इंडिया की क्रांति में गूगल की मदद से भारत एक और लक्ष्य पाने की ओर अग्रसर हो रहा है। गूगल ने भारत के 400 रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क वाई-फाई सेवा की शुरूआत की है। बता दें कि भारत में गूगल ने इस अभियान की शुरूआत डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत की थी। गूगल ने इसकी शुरुआत जनवरी 2016 से कर दी थी। जनवरी 2016 से गूगल ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की थी और अब असम का डिब्रुगढ़ गुरुवार को जुड़कर 400 वां रेलवे स्टेशन हो गया है।
पूर्वोत्तर भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन के यात्री भी इस सुविधा का अब लाभ उठा सकेंगे। शुरुआत के पहले साल के भीतर देश के 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की गयी थी। इससे पहली बार प्रतिदिन 15 हजार लोग इंटरनेट का लाभ उठाने में सक्षम हुए। इस नि:शुल्क वाई-फाई सेवा के तहत किसी उपभोक्ता को पहले 30 मिनट के लिए इंटरनेट का कोई शुल्क नहीं देना होता।
बता दें कि साल 2015 में जब गूगल के सीइओ, सुंदर पिचाई भारत आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गूगल के साथ मिलकर भारत के 400 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा देने का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु करने की बात की थी। इस प्रोजेक्ट के शुरु होने के 2 साल बाद ही गूगल की मदद से भारत के 400 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने लगी है। गूगल और रेलटेल ने मिलकर आईआरसीटीसी के लिए 2016 में रेलवायर के नाम से फ्री वाई-फाई की सेवा शुरु की थी।
इस तरह से उठा सकते हैं फ्री वाई-फाई का लुत्फ
आपके रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सेवा उपलब्ध है या नहीं, इसकी जानकारी आप रेलटेल की साइट पर जाकर लें।
रेलटेल की वेबसाइट पर जाएं और फिर ऊपर दिए गए स्टेशन वाई-फाई प्रोजेक्ट पर क्लिक करें।
यहां आपको स्टेशन विद वाई-फाई का विकल्प मिलेगा।
जब स्टेशन पर पहुंचें तो फोन का वाई-फाई ऑन करें।
इसके बाद रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले ओपन वाई-फाई से आप अपना मोबाइल फोन कनेक्ट करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
