बेटी ने लापता बाप को खोजने के लिए किया ट्वीट, दो दिन में पुलिस ने ढूंढ निकाला

सोशल मीडिया पर अक्सर कई समस्याओं का समाधान मिला है, यूपी पुलिस तो खासकर इसपर सक्रिय रहती है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक युवती के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने तेजी से ऐक्शन लेते हुए सहायता पहुंचाई।
मुंबई में रहने वाली तमन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए मथुरा पुलिस से मदद मांगी थी, 'मेरे पिता ने अभी मुझे फोन किया है। उन्होंने बताया है कि वह मथुरा के गोवर्धन में हैं। क्या आप उनकी तत्काल मदद कर सकते हैं?' तमन्ना ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस, मुंबई पुलिस के साथ ही यूपी सीएम ऑफिस को भी टैग करते हुए मदद मांगी।
तमन्ना के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस फौरन हरकत में आ गई। यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आईजी रेंज आगरा और एडीजी जोन आगरा को टैग करते हुए मथुरा पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । मथुरा पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'इस संबंध में थाना गोवर्धन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन को फोटो के आधार पर राधेश्याम गुप्ता को तत्काल खोजने हेतु निर्देशित किया गया।'
तमन्ना ने अपने पिता की एक फोटो ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी। तमन्ना ने हैशटैग फाइंड माइ फादर चलाते हुए ट्वीट में बताया कि उनके पिता लापता हैं। कृपया उन्हें ढूंढने में आप मेरी मदद करें। वह शुक्रवार (एक जून) से लापता थे। 66 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता को आखिरी बार मुंबई के नालासोपारा इलाके में देखा गया था। तमन्ना ने ट्वीट में अपना फोन नंबर देते हुए कोई भी जानकारी मिलने पर संपर्क करने को कहा।
तमन्ना ने पिता के मिलने के बाद सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'दोस्तों मेरे पिता का पता चल गया है। वह आज सुबह मथुरा में मिल गए हैं। वह पूरी तरीके से ठीक हैं। आप सभी का मदद पहुंचाने के लिए शुक्रिया।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
