ठंडक के लिए हो जाइए तैयार जल्द ही दस्तक देने वाली है सर्दी

बहुत जल्द दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। बीते दिनों बारिश ने भी लोगों को गर्मी से काफी राहत दी थी लेकिन अब मानसून की विदाई हो चुकी है और ठंडक दस्तक देने को तैयार है। हालांकि अभी रात में मौसम में कुछ गिरावट आ रही है लेकिन अगले दो सप्ताह में ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर तक साफ रहेगा. वहीं, 14 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 15 अक्टूबर के बाद राज्य में ठंड का दौर भी शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर तक सूबे का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी भी जारी नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीने के अंत में ठंड पड़ने लगेगी।


उत्तरी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा। आइएमडी के अनुसार अरब सागर में सर्कुलेशन बन चुका है, जो रविवार की सुबह तक डीप डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा, लेकिन इससे भारत को खतरा नहीं होने जा रहा, क्योंकि इसकी दिशा ओमान की तरफ है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.