योगी सरकार उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण के लिए जमकर काम कर रही है। राज्य के सभी विभागों में वॉर रूम के लेवल पर काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब परिवहन और पेंशन से संबंधित फैसले लिए गए हैं। जिसके बाद अब यूपी की जनता को एक साथ 2 बड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। दरअसल, यूपी परिवहन निगम ने अब नई व्यवस्था लागू कर दी जिसमें अब यात्रियों को 48 घंटे में टिकट का रिफंड मिलेगा। वहीं, दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए CM योगी ने ऐलान किया है कि अब रिटायर होने के तीन दिन में कर्मचारियों के खाते में उनकी रकम पहुंच जाएगी, जिसके लिए लोकभवन में एक मई को सीएम योगी ई पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे।
48 घंटे में मिलेगा रिफंड
सड़क परिवहन निगम की बस में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं। अब टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड 48 घंटे में यात्री के बैंक खाते में पहुंच जाएगा, अभी तक यह सात से 20 दिनों में होता था। यह सुविधा अभी लखनऊ और गाजियाबाद डिपो में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है और इसके लिए कैसरबाग, अवध डिपो में पांच दिन ईटीएम का सफल ट्रायल भी हुआ है।
तुरंत मिलेगा पेंशन
वहीं, राज्य सरकार की सेवा से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन जारी होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए सीएम योगी ने 1 मई को E-Pension पोर्टल की शुरुआत करने की घोषणा की है। पहले रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को पेंशन के लिए खूब दौड़ा भागी करनी पड़ती थी। सरकारी दफ्तरों के कई महीने तक चक्कर लगाने पड़ते थे तब जाकर उनकी रकम उनके खातों में आती थी, लेकिन अब पोर्टल के जरिए कर्मचारियों को तत्काल पैसा भी मिलेगा।