2.28 करोड़ वोटर तय करेंगे 623 उम्मीदवारों की किस्मत, कल 58 सीटों पर होगी वोटिंग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी है। गुरुवार को यहां के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। किसान आंदोलन के कारण किसान और जाट बहुल वाले इस क्षेत्र का समीकरण इस बार बदल सकता है। बता दें, साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 58 में से 53, समाजवादी पार्टी ने 2 और बीएसपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, आरएलडी को केवल 1 सीट ही मिल पाई थी। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए इन सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं मानी जा रही है।
इन जिलों में होगी वोटिंग
निर्वाचन आयोग कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उन्होंने बताया कि ‘’कोविड-19 के मद्देनजर वोटिंग बूथों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं।‘’
कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं?
अजय कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।’’
बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास सुविधा
बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए उनके घर पर जाएंगी। उन्हें पोस्टल बैलेट देंगी और मतदान कराएंगी। साथ ही कोरोना संक्रमित भी घर से ही वोट कर सकेंगे।
बता दें कि, मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
