पहली 'हमसफर' ट्रेन चलने को तैयार, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लिया जायजा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पूरी तरह से थर्ड एसी हमसफर एक्सप्रेस के कोच का अनावरण व निरीक्षण किया। इसके बाद प्रभु ने ट्वीट किया, ' आपका हमसफर बनने वाली हमसफर ट्रेनों के नए कोचों का अनावरण व निरीक्षण किया।'
क्या होगा हमसफर में?
रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ' हमसफर एक्सप्रेस भारत में सस्ती लग्जरी यात्रा की शुरुआत है। एक नई ट्रेन जो पूरी तरह वातानुकूलित और वैकल्पिक कैटरिंग के साथ है।' नई ट्रेन की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रभु ने कहा, ' हमसफर ट्रेन के कोच अंदर से बेहद सुंदर व आरामदायक होंगे तथा बाहर से आकर्षक दिखेंगे।' उन्होंने कहा, ' जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑडोर फ्लशिंग सिस्टम के साथ स्वच्छ शौचालय, केबिन में डियोडराइजर, डस्टबिन, बोटल होल्डर की सुविधा होगी।' रेल मंत्री ने कहा, ' इसमें ऑटो वेंडिंग मशीन और ओवन-फ्रिज के साथ मिनी पैंट्री, सुविधाजनक बर्थ आइडेंटिफिकेशन, विशिष्ट फर्निशिंग बोर्ड तथा वेलकम बोर्ड होंगे।' रेल मंत्री ने बजट भाषण 2016-17 में नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की थी।
पहली हमसफर गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि अगले हफ्ते से हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों की सेवा में हाजिर होगी। उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में कई और सुविधाएं होंगी और इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा।
गोरखपुर से आनंद विहार के बीच अगले हफ्ते से चलने वाली पहली पूर्णतया थर्ड एसी हमसफर ट्रेन की साज सज्जा व सुविधाएं महामना से भी बेहतर हैं। लिहाजा इसका किराया भी राजधानी/शताब्दी/दूरंतो की तरह डायनामिक फेयर प्रणाली पर आधारित और अधिक होगा। भविष्य में आठ अन्य रूटों पर भी हमसफर ट्रेने चलाई जाएंगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर की पहली रेक का मुआयना किया। ऐसी चार रेकें रायबरेली कोच फैक्ट्री में तैयार हो चुकी हैं। लेकिन पांचवीं रेक इनसे भी बेहतर होगी।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि गोरखपुर- आनंदविहार के अलावा सियालदह-जम्मू तवी, बांद्रा-पटना, तिरुपति-जम्मू तवी, दुर्ग-निजामुद्दीन, भुवनेश्र्वर-कृष्णराजपुर, हावड़ा-यशवंतपुर, अहमदाबाद-चेन्नई तथा श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली के बीच भी हमसफर एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
