पहली बार भारतीय रेलवे के नक्शे में दिखे ये राज्य

त्रिपुरा को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए पहली बार राज्य में कमर्शियल फ्रेट ट्रेन पहुंची। असम से त्रिपुरा पहुंची इस ट्रेन का जोरदार स्वागत हुआ और इसी के साथ लंबे समय से त्रिपुरा को देश के दूसरे हिस्सों से रेलवे के जरिए जोड़ने की मांग भी खत्म हो गई।
स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे
राजधानी अगरतला से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित जिरानिया रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री मानिक डे और नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि यदि ऐसी ट्रेनें रेगुलर बेसिस पर चलने लगें को खाने-पीने की चीजें आसानी से उपलब्ध होने लगेंगी, ट्रांसपोर्ट ऑयल की कीमतें भी कम होंगी और सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा, 'रेल कनेक्टिविटी के लिए त्रिपुरा की जमीन थोड़ी कठिन है लेकिन हमें उम्मीद है देश के दूसरे हिस्सों से राज्य को जोड़ने के लिए NFR जल्द ही रेगुलर पैंसेजर ट्रेनें चलाएगा।'शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने असम के सिलचार में पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। रेल मंत्री ने इस दौरान असम के सिलचर से दिल्ली तक आने वाली एक वीकली ट्रेन के अलावा दो कमर्शियल फ्रेट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। जिनमें से एक त्रिपुरा के जिरानिया और दूसरी मणिपुर के जिरिबाम को भारतीय रेलवे के नक्शे में लेकर आई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
