महाकुंभ में फिर आग का कहर: शंकराचार्य मार्ग पर पंडाल जलकर खाक

महाकुंभ में एक बार फ‍िर आग लगने की घटना सामने आई है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा हुआ है। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया है। 

गुरुवार (7 फरवरी) को महाकुंभ से फिर आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार  शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी थी। इस दौरान पंडाल भी चपेट में आ गया। फौरन ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर इस पर काबू किया। आग किन वजहों से लगी, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। बता दें कि इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था।

वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी। इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

कैसे लगी थी आग

बताया गया है कि गुरुवार सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसके बाद बिना बुझाए ही चले गए। इसी बीच हवा चलने के कारण अलावा की आग टेंट तक पहुंच गई। फिर टेंट से धुआं व आग उठने लगा तो लोगों में खलबली मच गई। खबर पाते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब एक टेंट जल गया। आग से टेंट के भीतर रखा सामान भी राख हो गया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.