अच्छी खबर: किसानों को फसल की मिलेगी अच्छी कीमत

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने यह जानकारी दी है कि केंद्र सरकार जल्द ही एक नीति लाएगी, जिससे किसानों को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग राज्यों के साथ चर्चा के बाद नीति का एक मसौदा लाई है, जिसपर विचार-विमर्श के बाद जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
मंत्री ने वादा किया कि अधिसूचित फसलें जिनका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत मूल्य की तुलना में 50 फीसदी से अधिक नहीं है, उनके एमएसपी को जून में शुरू होने वाले खरीफ फसलों की बुवाई से पहले ऊपर की तरफ संशोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ फसलों के एमएसपी पहले से ही उत्पादन लागत की तुलना में 50 फीसदी से अधिक हैं।
उल्लेखनीय है कि बजट 2018-19 में केंद्र सरकार ने एमएसपी को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना तय करने की घोषणा की थी। केंद्र ने 22 कृषि-वस्तुओं का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि जब कीमतें एमएसपी से नीचे आएंगी तो सरकार हस्तक्षेप करेगी और किसानों के हितों की रक्षा करेगी, भले ही सरकारी कोष को इससे नुकसान हो।
फिक्की के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सच है कि इससे सरकारी कोष पर दबाव बढ़ेगा। प्रधानमंत्री सरकारी कोष को लेकर चिंतित नहीं हैं। देश के किसान व मजदूर सरकारी कोष से ऊपर हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादन की लागत घटाने के साथ ही बाजार को मजबूत करने और उत्पादन के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को लेकर समग्र प्रयास किए जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
