बुंदेलखंड में हरियाली लाने के लिए और पानी का संरक्षण करने के लिएए प्रदेश सरकार की तरफ से यहां पर एक के बाद एक करके बांध बनाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से बुंदेलखंड में चंद्रावल बांध का भी निर्माण किया जा रहा है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की तरफ से बनाए जा रहे चन्द्रावल बांध से हमीरपुर और महोबा के किसानों को लाभ मिलेगा। चन्द्रावल बांध जिला महोबा एवं तहसील महोबा में कवरई कस्बे से 15 किमी दूर पश्चिम में ग्राम शिवहार के समीप चन्द्रावल एवं कुसमेर नदी पर स्थित है। इसका कुल कृषि योग्य क्षेत्रफल 19,038 हेक्टयर है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चन्द्रावल बांध की अधिकतम उपयोगी क्षमता 30.86 मि0घ0मी0 है। इससे जनपद हमीरपुर व महोबा के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा सुलभ करायी जा रही है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में स्थित अन्य सिंचाई प्रणालियों से भी किसानों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।