बीमार सुषमा AIIMS से भी सुन रही हैं सबकी पुकार और कर रही हैं मदद

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों अपनी किडनी के इलाज लिए एम्स में भर्ती हैं। इस दौरान भी वो अपना काम बखूबी कर रही हैं। जैसा कि आप सबको पता है वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं तो यहां भी वो इस काम को उसी अंदाज में कर रही हैं।
हाल में अमेरिकी मूल की महिला के साथ रेप की खबर के बाद सुषमा स्वराज ने इस पर संज्ञान लिया है। सुषमा ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है।
आपको बता दें सुषमा स्वराज की किडनी खराब हो गई है और वह एम्स में अपना इलाज करा रही हैं। अमेरिकी मूल की महिला के साथ रेप के मामले पर उन्होंने ट्वीट किया कि मीडिया रिपोर्ट्स को देखा कि मार्च में दिल्ली में एक अमेरिकी पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस बारे में बात की है और उनसे कहा कि पुलिस मामला दर्ज करें दोषी पकड़े जाएं। मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत से भी पीड़िता से संपर्क करने को कहा है। पीड़िता को विश्वास दिलाने को कहा है कि हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। आरोपियों में उसका टूरिस्ट गाइड भी शामिल था, शिकायत में अमेरिकी महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित होटल में पांच लोगों ने गैंगरेप किया। महिला वारदात के बाद अमेरिका वापस चली गई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
