सुषमा स्वराज की वजह से एक बेटा दे पाया अपने पिता को मुखाग्नि

देश में मोदी सरकार के बनने के बाद कम से कम विदेशी मामलों में भारत की छवि को जोरदार सुधार हुआ है। चाहें वो प्रधानमंत्री के लगातार विदेश दौरे से दुनिया की भारत से नजदीकी बढ़ना हो या विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपने देश के नागरिकों का विदेशी मामलों में खुलकर हस्तक्षेप कर उनकी मदद करना।
ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, इस बार हरियाणा के करनाल निवासी सरिता टकरू ने ट्विटर के जरिये विदेश मंत्री से अपने बेटे अभय कौल को वीजा दिलाने की अपील की थी।
दरअसल सरिता टकरू के बेटे अभय कौल को अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत आना था लेकिन दशहरा और मुहर्रम की छुट्टी की वजह से इसमें देरी हो रही थी।
सरिता ने इस परेशानी के समय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की अपील करते हुए ट्वीट किया। सरिता ने ट्विटर के जरिये विदेश मंत्री से बेटे अभय कौल को वीजा दिलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, 'दो दिन की छुट्टी के कारण गुरुवार से पहले वीजा नहीं मिल सकता। कृपया मेरे बेटे को वीजा दें ताकि उसके पिता की अंत्येष्टि हो सके।'
इस पर सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे। थोड़ा ठहरें, हम आपकी मदद करेंगे।' फिर उन्होंने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में निर्देश दिया। इसके बाद दूतावास ने अभय कौल से संपर्क किया। विदेश मंत्री विदेश में फंसे भारतीयों की तुरंत मदद के लिए जानी जाती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
