यूपी विधानसभा का अब होगा पेपरलेस संचालन

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब पेपरलेस कार्यवाही हो सकेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सौंदर्यीकरण के कामों और ई-विधान का लोकार्पण किया। ई-विधान के जरिये विधानसभा के काम ऑनलाइन भी किये जा सकेंगे।
ई-विधान सिस्टम लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा हाईटेक और डिजिटल हो जाएगी। इससे विधानसभा के सभी विभागों को आपस में जोड़ा जाएगा और इसके जरिये सोशल मीडिया पर भी काम होगा।
खबरों के मुताबिक, यूपी विधानसभा में हर विधायक की सीट के सामने मेज पर सिस्टम लगाया गया है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को कागज रहित बनाने के लिए विधानमंडल के बजट सत्र से नेशनल ई-विधान परियोजना को लागू करने की तैयारी को सरकार ने पूरा कर लिया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे। अब उत्तर प्रदेश में ई विधान मंडल सत्र होगा।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद विधानभवन की गैलरी में हुए सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। सौन्दर्यी करण के तहत विधान भवन की गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित मदन मोहन मालवीय, वीरांगना लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, मंगल पाण्डेय, सरदार भगत सिंह तथा टीपू सुल्तान की तस्वीरें लगाई गई हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
