लखनऊ में अब मेट्रो रुट पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शे, यह है वजह

लखनऊ शहर में अब मेट्रो रूट पर ई-रिक्शे नहीं चलेंगे। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार को ये आदेश जारी कर दिया। ई-रिक्शों की बढ़ती तादाद और इनका रूट तय न होने से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे छुटकारा पाने के लिए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने मेट्रो रूट यानी अमौसी से मुंशी पुलिया के साथ कुल 11 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन पर पाबंदी का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ इस मामले में संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी भी तय की है। पाबंदी के बावजूद इन रूट पर ई-रिक्शा दौड़ते मिले तो संबंधित चालकों के साथ थानों के जिम्मेदारों पर भी कारवाई होगी।
इन रूट्स पर रहेगा प्रतिबंधित
लखनऊ में ई रिक्शा अब मेट्रो रूट पर अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक में बंद रहेंगे। जबकि विश्वविद्यालय से आइटी चौराहे तक ई रिक्शा दिख सकते हैं, क्योंकि यहा अभी प्रतिबंध नहीं लगा है। उसके बाद बादशाहनगर, भूतनाथ तक ई-रिक्शा चलेंगे। इसके अलावा हजरतगंज चौराहा से बर्लिंग्टन चौराहा वाया रॉयल होटल, हजरतगंज चौराहा से बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज से परिवर्तन चौकज़ बंदरियाबाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, अमौसी से बाराबिरवा, अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार, रजमन चौकी, कटाईपुल से लालबत्ती चौराहा तक, पिकप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान होकर विजयीपुर अंडरपास, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट-3 और इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक व शहीद पथ तक बंद रहेंगे।
फीडर सर्विस के लिए है छूट
मेट्रो के अफसर कहते हैं कि अगर यात्रियों को ई रिक्शा स्टेशन से चंद मीटर दूर मिले और यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करे, तो फीडर सर्विस के रूप में काम किया जा सकता है। इससे उनकी रोजी भी चलेगी और मेट्रो में फीडर सर्विस की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए एक निर्धारित किराया ई-रिक्शा चालकों को लेना होगा और एक निर्धारित स्थान पर ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
