यूपी बोर्ड ने टाइम टेबल में किया बदलाव, अब इंटर के छात्रों को लगातार नहीं देने होंगे ये पेपर

इंटर की परीक्षा देने जा रहे यूपी बोर्ड के लाखों छात्रों को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया है। अब इंटर के छात्रों को दो दिन में दो या तीन परीक्षाएं नहीं देनी पड़ेंगी। एक साथ पड़ रही परीक्षा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है। टाइम टेबल में बदलाव डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा की स्वीकृति पर किया गया है। आज माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक दौरान उन्होंने अहम बदलाव पर स्वीकृति दी। अब छात्रों को 21 और 22 फरवरी में लगातार दो या तीन परीक्षाएं देनी पड़ेंगी। अब 21 फरवरी को होने वाली मैथ्स की परीक्षा 25 फरवरी को होगी।
सितंबर में जारी हुआ था टाइमटेबल
बता दें कि इंटर के छात्रों को फरवरी 2019 की बोर्ड परीक्षाओं में दो दिन में तीन पेपर देने पड़ रहे थे। 17 सितंबर को जब डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया थ उस दौरान उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था। टाइम टेबल के अनुसार इंटर के छात्रों को 21 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में कम्प्यूटर, दोपहर की शिफ्ट में मैथ्स और 22 फरवरी को दोपहर की शिफ्ट में फिजिक्स का पेपर देना पड़ रहा था। इसमें सबसे बड़ी समस्या मैथ्स और फिजिक्स के पेपर में गैप न होने की वजह से थी। इसकी वजह से प्रदेश के लाखों छात्र परेशान थे।
अब ऐसे होंगे पेपर
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को होने वाला इंटर मैथ्स का पेपर अब 25 फरवरी को होगा। वहीं 25 फरवरी को होने वाले नागरिक शास्त्र के पेपर को अब 4 दिन पहले 21 फरवरी को कराया जाएगा। गृह विज्ञान का पेपर जो 14 फरवरी को सुबह होना था, वह अब इसी तिथि पर शाम को होगा। वहीं 14 फरवरी को ही शाम को होने वाला एकाउंटेंसी का पेपर अब 14 फरवरी को ही सुबह की शिफ्ट में होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
