Mahakumbh 2025 : Prayagraj Airport पर 24 घंटे मिलेगी विमानों की सुविधा

Prayagraj Airport पर पहली बार विमानों के रात्रीकालीन संचालन की सुविधा शुरू होने जा रही है।इसके लिए ATC (Air Traffic Control) ने सहमति दे दी है। Prayagraj Airport पर महाकुंभ के दौरान 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सकेगा। एटीसी वायु सेना के पास है और अभी तक सिर्फ दिन में ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री विमानों का आवागमन होता है।

महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होना है जबकि प्रतिदिन विमानों की संख्या व फेरे 60 से अधिक होंगे। Airport की Runway पर CAT II runway lighting system भी इंस्टाल हो चुकी है।ऐसे में रात अथवा कोहरे में भी विमानों का संचालन हो सकेगा।

अभी तक चार विमानन कंपनियों ने समय सारिणी जारी की है। Indigo Delhi, Bengaluru, Kolkata, Bhubaneshwar, Hyderabad, Raipur, Lucknow, Pune, Ahmedabad, Bhopal, Nagpur, Chennai, शहर के लिए उड़ान उपलब्ध है। Alliance Air की ओर से Kolkata, Guwahati, Delhi, Jaipur, Jabalpur, Bhubaneshwar, Chandigarh, व Dehradun की उड़ाने, होंगी और टिकट अब ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.