मोदी सरकार के साथ करना चाहते काम तो आपके पास है बेहतरीन मौका...

गवर्नमेंट-सिटिजन इंटरफेस की स्प्रिट को बढाते हुए मोदी सरकार ने अलग अलग पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से बायोडाटा मंगवाए हैं। सरकार के ट्विटर हैंडल My Gov के जरिए यह आवेदन मंगाए गए हैं। मोदी सरकार अलग-अलग पदों के लिए बायोडाटा का डाटा बैंक बना रही है, जो वरिष्ठता और स्पेशलाइजेशन के हिसाब से हैं।
इस डाटा को बैंक समय-समय पर सरकार के नागरिकों को अपने साथ जोड़कर सेवाएं प्राप्त करने का माध्यम बनाएगा। ये सेवाएं कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी और इनसे जुड़ी नियुक्तियां अलग-अलग मंत्रालयों, विभागो, संस्थानों में की जाएगी।
पद के अनुसार ही लिस्ट, डोमेन और स्पेशलाइजेशन इस प्रकार की हैं। इन सभी पदों के लिए र्निधारित की गई योग्यता को लिंक पर जाकर देख सकते हैं। जो इच्छुक नागरिक हैं वे अपने बायोडाटा को पीडीएफ फॉर्मेट ही आवेदन के लिए भेजें। बायोडाटा सब्मिट करने के लिए पोजिशन के साथ लिखे हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। इस हैशटैग को अप्लाई करने वाले बॉक्स में लिखना होगा और पीडीएफ फॉर्मेट वाले बायोडाटा को फाइल से अटैच कर देना होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
