यूपी के इस शहर में खुलेगा डीएनए लैब, सरकार ने मंजूर किया बजट

पुलिस आधुनिकीकरण के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट के तहत आगरा में इसके लिए लैब तैयार की जाएगी। यहां पर काम शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से बजट दे दिया गया है। आपको बता दें 114 करोड़ रुपये के बजट में 10 करोड़ रुपये इसके लिए खर्च होंगे। अभी सिर्फ लखनऊ की लैब में डीएनए से जुड़ी जांच हो रही हैं और प्रदेश में 5,500 से ज्यादा डीएनए जांच लम्बित हैं। इसके अलावा सरकार ने वाराणसी की लैब को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। यहां के लिए भी सभी संसाधन जुटा लिये गए हैं और जून से यहां पर भी डीएनए जांच शुरू होने की उम्मीद है।
114 करोड़ रुपये में खरीदी जाएंगी मोबाइल फरेंसिक लैब
पुलिसिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यहां पर 114 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। सरकार बजट का एक बड़ा हिस्सा पुलिस जांच को वैज्ञानिक रूप से सक्षम बनाने में खर्च होगा। इसके तहत हर जिले के लिए एक मोबाइल फरेंसिक वैन खरीदी जाएगी। सपा सरकार में हर रेंज के लिए 18 मोबाइल फरेंसिक वैन खरीदी गई थीं। अब इसे हर जिले में उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि घटनास्थल से आरंभिक वैज्ञानिक साक्ष्य समय से जुटाए जा सकें। इसके अलावा यूपी में संचालित फरेंसिक लैब के लिए आधुनिक उपकरण भी खरीदे जाएंगे। इसके अलावा पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश के सभी जिलों के लिए 2.25 लाख पोस्टमॉर्टम किट खरीदी जाएंगी। शवों को इन किट में रखकर परिवारीजनों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा पुलिस के संचार सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए आधुनिक रेडियो सेट भी खरीदे जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
