दिव्यांगों के लिए रेलवे उपलब्ध कराएगा ये खास सुविधा

दिव्यांगों को रेलवे स्टेशन पर होने वाली समस्या को देखते हुए रेल मंत्रालय इनके लिए खास तोहफा लेकर आया है। अब दिव्यांगों की मदद के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों ने डिस्एबिलिटी इंस्पेक्टर तैनात करने का निर्णय लिया है।
रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले महीने जारी किए गए दिशानिर्देशों के तहत डिस्एबिलिटी इंस्पेक्टर के रूप में ऐसे सौम्य व सक्षम अधिकारियों की तैनाती की जाएगी जो दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें। दिव्यांगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्टेशन पर प्रमुख स्थानों में इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। ताकि समय रहते उन्हें सुविधा उपलब्ध हो सके।
बता दें कि दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए दिव्यांग जन (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण तथा पूर्ण भागीदारी), अधिनियम, 1995 के तहत रेलवे पहले भी प्रमुख स्टेशनों पर कई उपाय लागू कर चुका है। उदाहरण के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था है। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार पृथक पार्किंग, प्रवेश द्वार, टिकट विंडो, लिफ्ट, कैंटीन काउंटर, पब्लिक टेलीफोन टायलेट के अलावा चढ़ने उतरने वाली जगहों पर रैंप तथा प्लेटफार्मों पर उभारदार गाइडिंग फ्लोर बनवाने तथा ब्रेल लिपि में सूचना पट लगवाने के प्रावधान भी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
