अब वाराणसी से भरिए सीधे कोलंबो की उड़ान

भगवान भोले नाथ की नगरी काशी से जल्द ही आप कोलंबों के लिए सीधे उड़ान भर सकेंगे। श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ये महत्वपूर्ण घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगस्त से वाराणसी-कोलंबो-वाराणसी के बीच सीधी उड़ानें होंगी, जिसका संचालन एयर इंडिया करेगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त 14वें वेसाक दिवस में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल अगस्त से एयर इंडिया कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान सेवा संचालित करेगी।
पीएम ने कहा कि मेरे तमिल भाई-बहन भी काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी की यात्रा कर सकेंगे। मोदी के मुताबिक, यह श्रीलंका के साथ संबंध और अधिक घनिष्ठ बनाने का बेहतरीन अवसर है। इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना भी मौजूद थे।
भगवान बुद्ध के बुद्धत्व प्राप्ति के लिए मानया जाता है वेसाक दिवस
वेसाक दिवस भगवान बुद्ध के जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति तथा उनके महापरिनिर्वाण के संदर्भ में मनाया जाता है। मोदी श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनका यह दौरा श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना के निमंत्रण पर हो रहा है।
यह मार्च 2015 के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का दूसरा श्रीलंका दौरा है। यह पहली बार है, जब श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय वेसक दिवस की मेजबानी कर रहा है। इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त है। इस समारोह का थीम 'समाज कल्याण और विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश' है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
