यूपी के डीजीपी ने शुरू की अनोखी पहल, अच्छा काम करने वालों को करेंगे सम्मानित

पुलिस की छवि को सुधारने के लिए प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को अब वे हर माह सम्मानित करेंगे। वे अच्छा काम करने वालों हर महीने प्रशंसा चिन्ह भी देंगे और इसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है।
उन्होंने अप्रैल माह में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया। पुलिस महकमे ने पिछले माह बेहतर काम करने वालों को काम के आधार पर मूल्यांकन किया। बेहतर काम करने के आधार पर डीजीपी ने 14 पुलिस कर्मियों को गोल्ड कमंडेशन डिस्क और 37 पुलिस कर्मियों को सिल्वर कमंडेशन डिस्क देने का फैसला किया है।
इन लोगों को मिलेगा सम्मान
डीजीपी द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को गोल्ड कमंडेशन डिस्क मिलेगा, उसमें लखनऊ के आईजी रेंज सुजीत पांडेय, इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, बागपत के एसपी जय प्रकाश यादव और रामपुर के एसपी विपिन टांडा का नाम शामिल हैं। इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिसूचना मुख्यालय पर तैनात राजेश द्विवेदी, पीएसी में तैनात राजीव दीक्षित, एसटीएफ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह, 1090 में पुलिस उपाधीक्षक बबिता सिंह और अभिसूचना मुख्यालय पर तैनात विनय चंद्रा को डीजीपी का गोल्ड कमंडेशन डिस्क दिया जाएगा।
इसके अलावा सिल्वर कमंडेशन डिस्क पाने वालों में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री, मिर्जापुर रेंज के आईजी विजय सिंह मीना और सहारनपुर के डीआईजी शरद सचान को सिल्वर डिस्क से नवाजा जाएगा। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में तैनात एसपी क्राइम यमुना प्रसाद, लखनऊ में एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा, यूपी 100 में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, डीजीपी कार्यालय में तैनात रजनीश वर्मा और 35वीं वाहिनी के सहायक सेना नायक जटाशंकर मिश्रा को भी डीजीपी का सिल्वर कमंडेशन डिस्क दिया जाएगा। इस सूची में एसटीएफ में इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, पीआरओ शाखा में तैनात संतोष कुमार यादव, लखनऊ में तैनात उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी बृज सिंह, नीरज कुमार और अंजनी कुमार का नाम शामिल हैं। जिन्हें डीजीपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
