यूपी सरकार का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा, उनके घर तक बनेगी पक्की सड़क

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) का आज जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हॉकी के जरिए देश और दुनिया में यूपी का नाम ऊंचा करने वाले मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के ऊपर उत्तर प्रदेश में एक खास योजना शुरू की गई है। मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर प्रतिभावान खिलाड़ियों के गांव तक सड़क बनाई जाएगी। जी हां, अपनी प्रतिभा से गांव, जिले और राज्य का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान यूपी के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शुरू की है। अब यूपी के खिलाड़ियों के गांव तक पक्की सड़क बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद विजय (Major Dhyan Chand) पथ योजना का शुभारंभ किया गया है।
आखिर कौन सुनेगा बेरोजगार हो चुके कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों का दर्द
बता दें, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोक निर्माण विभाग की तरफ से अपनी प्रतिभा के जरिए नाम रोशन करने वाले छात्रों के नाम पर भी सड़क बनाई जा रही है। डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सरकार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर (UP Board) के टॉप 20 छात्रों के स्कूल से लेकर घर तक पक्की सड़क बनाई जाती है। इस योजना के तहत इस बार सीबीएससी (CBSE) तथा आईसीएससी बोर्ड (ICSC Board) में टॉप करने वाले टॉप 20 छात्रों के घरों तक भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
यही नहीं, देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने के वाले वीर शहीरों के सम्मान में भी यूपी सरकार खास योजना चला रही है। शहीदों के सम्मान में भी उनके गांव तक सड़कें बनाने पर सरकार विचार कर रही है। इन सड़कों का नाम शहीद पथ रखा जा जाएगा। यहीं, शहीदों के नाम से विजय द्वार भी बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 30 बलिदानियों की सूची तैयार कर ली गई है। उत्तर प्रदेश सरकार कई जगह पर हर्बल रोड भी बनाने का काम कर रही है। इसके अलावा प्लास्टिक सड़कें भी बनाएं जाने पर विचार किया जा रहा है।
अनामिका कांड: अधिकारी मान लेते एसपीडी का आदेश तो न होता विभाग में घोटाला

नौजवानों का बढ़ेगा सम्मान: केशव प्रसाद मौर्य
यूपी सरकार की तरफ से शुरू की गई इस खास योजना से प्रदेश के हजारों नौजवान खिलाड़ियों का मान-सम्मान अपने गांव में और बढ़ेगा। अब उनके नाम पर बनने वाली सड़क से उनका उत्साह भी बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराये जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि यूपी में भविष्य में इसी तरह से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा।
डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि यूपी में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के लिए कई योजना शुरू की गई है ताकि प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और वह आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे प्रदेश का गौरव हैं। इन्होंने अपने नाम के साथ साथ देश, प्रदेश और जिले का भी नाम रोशन किया है। हमारी युवा पीढ़ी को इनसे हमेशा ही प्रेरणा मिलती है। उन्होंने (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कहा कि अब उत्तर प्रदेश सरकार इनके नाम से सड़कों का इनके घरों तक निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा इन सड़कों पर अच्छे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ,जिन पर इन खिलाड़ियों के नाम और उनकी प्रतिभा का सारा विवरण लिखा जाएगा ताकि क्षेत्र के युवा भी उनसे प्रेरणा ले सकें और गौरवान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि इन सड़को का नाम मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) विजयपथ रखा जाएगा।
69000 शिक्षक भर्ती: त्रुटि सुधार के लिए पोस्टरवार, अभ्यर्थियों ने लगाई ये गुहार

सरकार इन खिलाड़ियों के घर तक बनवाने जा रही पक्की सड़क
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से शुक्रवार को शुरू की गई खास योजना में सभी जिलों के खिलाड़ियों के खास योजना तैयार की गई है। शुक्रवार को जिन खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनाने और मरम्मत के कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया है उनमें मथुरा के खिलाड़ी पवन कुमार शर्मा, आशीष गौतम (तलवार बाजी), ईशा धनगर, जूडो (अन्डर-17 व अन्डर-14) और जीतू गोला (एकल एवं युगल फेंसिंग प्रतियोगिता) है। शामली जिले के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, मेरठ के रवि कुमार(निशानेबाजी), बागपत के वरूण पहलवान (कुश्ती ), बागपत जिले की ही कोमल शर्मा और तन्या चौधरी (एथलेटिक्स), बागपत की तनु राठी (बॉलीबाल), गाजियाबाद की अकांक्षा बंसल (शूटिंग-एअर पिस्टल), बुलन्दशहर के अभिषेक सिंह (कबड्डी ), देवरिया जिले के निवासी और हॉकी में देश का नाम ऊंचा करने वाले वर्तमान में खेल निदेशक डा0 आरपी सिंह , बाराबंकी की कविता यादव (क्रास कन्ट्री दौड़- गोडल मेडेलिस्ट), मथुरा की वैदेही मिश्रा (जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता)।
बुलन्दशहर जिले के निवासी और भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सतीश कुमार (बॉक्सिंग), शान्ति स्वरूप (एशियाई नौकायन), बागपत जिले की छवि तोमर (बॉलीबाल) खिलाड़ी हैं, जिनके गांव तक सड़क बनाई जाएंगी और जहां बनी है वहां पर बेहतर तरीके से सड़क को सुदृढ़ीकरण लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराया जाएगा।
69000 शिक्षक भर्ती: बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा नियम के तहत कराएं ओवरलैपिंग
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
